[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में वार्डवार जनजागरूकता शिविर 05 मई से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरदारशहर में वार्डवार जनजागरूकता शिविर 05 मई से

सरदारशहर में वार्डवार जनजागरूकता शिविर 05 मई से

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिले के सरदारशहर में आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण अन्तर्गत प्रगतिरत पेयजल व सीवरेज परियोजना कार्य में आरयूआईडीपी द्वारा सीवर लाईन डाले गये क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को सीवर कनेक्शन जारी करवाने की कार्यवाही हेतु विभाग द्वारा नियुक्त टीम व सरदारशहर नगरपरिषद के वार्ड पार्षदो के सहयोग से वार्ड वाईज जनजागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार मित्तल ने बताया कि 05 मई को वार्ड नंबर 01 के लिए सवेरे 08 बजे से 11 बजे तक बीकमसरा रोड आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड नंबर 02 के लिए सांय 04 बजे से 07 बजे तक कालका माता मंदिर, 06 मई को वार्ड नंबर 03 के लिए सवेरे 08 बजे से 11 बजे तक सामुदायिक भवन, वार्ड नंबर 11 के लिए सांय 04 बजे से 07 बजे तक सूर्य मंदिर, 07 मई को वार्ड नंबर 15 के लिए सवेरे 08 बजे से 11 बजे तक व वार्ड नंबर 16 के लिए सांय 04 बजे से 07 बजे तक झालरियां कुआं, 08 मई को वार्ड नंबर 18 के लिए सवेरे 08 बजे से 11 बजे तक रामदेव मंदिर, वार्ड नंबर 19 के लिए सांय 04 बजे से 07 बजे तक मानजी माली का कुआं, 09 मई को वार्ड नंबर 30 के लिए सवेरे 08 बजे से 11 बजे तक कायम खानी मदरसा, वार्ड नंबर 32 के लिए सांय 04 बजे से 07 बजे तक बिलाल मस्जिद तथा 12 मई को वार्ड नंबर 33 के लिए सवेरे 8 बजे से 11 बजे तक फतूखा की फैक्ट्री में शिविर लगाया जाएगा।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि शिविर प्रभारी विकास शर्मा (मो. न. 9887777125) एवं सम्बन्धित वार्ड पार्षद से सम्पर्क कर उनके वार्ड में आयोजित जनजागरूकता शिविर का लाभ उठाएं।

Related Articles