सुजानगढ़ में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 05 मई को
सुजानगढ़ में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 05 मई को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा 05 मई को सवेरे 11 बजे जिले के सुजानगढ़ नगरपरिषद में राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा नवीन संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, एक जिला एक उत्पाद नीति-2024, एमएसएमई नीति-2024, डॉ भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024 जैसी विभागीय योजना एवं आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने इच्छुक व्यक्तियों से शिविर में उपस्थित होने की अपील की है।