[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में शादी का झांसा देकर 1.70 लाख ठगे:युवक और उसके परिवार को झुंझुनूं की युवती व उसके माता-पिता ने झांसे में लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में शादी का झांसा देकर 1.70 लाख ठगे:युवक और उसके परिवार को झुंझुनूं की युवती व उसके माता-पिता ने झांसे में लिया

सीकर में शादी का झांसा देकर 1.70 लाख ठगे:युवक और उसके परिवार को झुंझुनूं की युवती व उसके माता-पिता ने झांसे में लिया

सीकर : शादी के नाम पर युवक से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक और उसके परिजनों को अपनी लड़की से शादी कराने का झांसा दिया और पैसे हड़प लिए। मामला सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र का है।

एसीजेएम कोर्ट, खंडेला में दी शिकायत में मुकेश कुमार (27) निवासी सलेदीपुरा खंडेला (सीकर) ने बताया- 2024 में उनकी मुलाकात उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) के वार्ड नंबर-2, कुआ दरावाला निवासी सावत्री (46), जगदीश (48) और उनकी बेटी पिंकी (25) से हुई। सावित्री और जगदीश ने अपनी बेटी पिंकी के साथ मुकेश की शादी की बात शुरू की और सगाई का वादा किया। इस दौरान दोनों परिवारों में जान-पहचान बढ़ी। लड़की पक्ष ने अलग-अलग समय पर मुकेश और उनके परिवार से शादी कराने के नाम पर 1.70 लाख रुपए ले लिए।

सितंबर 2024 में सावित्री और जगदीश ने शिकायतकर्ता मुकेश कुमार को सावा निकालकर शादी की बात कही, जिसमें उनकी बड़ी बेटी मुन्नी और दामाद गिरधारीलाल (साठियावास) भी शामिल थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी युवक से लड़की की शादी नहीं हुई, जिसके बाद मुकेश ने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। 20 मार्च 2025 को मुन्नी और गिरधारीलाल ने शादी कराने से साफ मना कर दिया और पैसे मांगने पर मारने-पीटने व झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी।

जिसके बाद मुकेश ने 23 मार्च 2025 को खंडेला थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मुकेश ने कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। कोर्ट ने 5 अप्रैल 2025 को आदेश जारी कर खंडेला थाने को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल अमर सिंह कर रहे हैं।

Related Articles