[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड की 22वीं आमसभा:55.50 करोड़ का बजट पास, 29 हजार लीटर दूध का रोजाना संग्रह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड की 22वीं आमसभा:55.50 करोड़ का बजट पास, 29 हजार लीटर दूध का रोजाना संग्रह

जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड की 22वीं आमसभा:55.50 करोड़ का बजट पास, 29 हजार लीटर दूध का रोजाना संग्रह

सरदारशहर : चूरू जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड की 22वीं वार्षिक आमसभा डेयरी चेयरमैन लालचंद मुंड की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आरसीडीएफ के प्रतिनिधि अशोक भाटी और संचालक मंडल के सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। चेयरमैन मुंड ने बताया कि मार्च 2025 तक 388 पंजीकृत समितियां डेयरी से जुड़ी हैं। इनमें 14,789 दुग्ध उत्पादक सदस्य हैं। इन सदस्यों में 2,875 महिलाएं शामिल हैं। डेयरी में प्रतिदिन औसतन 29 हजार लीटर दूध का संग्रह होता है।

डेयरी में नई होमोजिनाइजर मशीन और पनीर पैकिंग मशीन लगाई गई है। इससे उपभोक्ताओं की मांग को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकेगा। डेयरी प्रबंधक जितेन्द्र सिंह ने पिछले साल के विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। वर्ष 2024-25 के लिए 55.50 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। आमसभा में उत्कृष्ट दूध आपूर्ति और पशु आहार वितरण करने वाली समितियों को सम्मानित किया गया। राज्य सरकार, आरसीडीएफ प्रतिनिधि, प्रबंध संचालक और विभिन्न समितियों के प्रतिनिधियों ने भी सभा को संबोधित किया।

Related Articles