रींगस में भामाशाह की पहल:पुलिस स्टेशन में लगाया वाटर कूलर, स्टाफ और आमजन को मिलेगी सुविधा
रींगस में भामाशाह की पहल:पुलिस स्टेशन में लगाया वाटर कूलर, स्टाफ और आमजन को मिलेगी सुविधा

रींगस : रींगस पुलिस थाने में आम नागरिकों और स्टाफ की सुविधा के लिए एक नया वाटर कूलर लगाया गया है। यह पहल स्वर्गीय ओमप्रकाश कोरखन्या की याद में उनके पुत्रों हितेश गोलू शर्मा और दीपक शर्मा ने की है। शुक्रवार को थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने फीता काटकर वाटर कूलर का उद्घाटन किया। यह सुविधा गर्मी के मौसम में थाने में आने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक साबित होगी।
इस पहल की शुरुआत पुलिस थाने के कांस्टेबल सुनील मीणा, कर्मचंद और युवा नेता संजय निठारवाल की हितेश शर्मा से हुई बातचीत से हुई। इसके बाद हितेश ने अपने पिता की स्मृति में वाटर कूलर लगवाने का निर्णय लिया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में ओमप्रकाश शर्मा, संजय निठारवाल, उप निरीक्षक राजेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इनमें हैड कांस्टेबल रामस्वरूप बराला, सुशील कुमावत, दिनेश, सोहन लाल, विजय मीणा और नविन कुमार शामिल थे।