पाटन में ट्रोला और बाइक की टक्कर:कोटपूतली के युवक की मौत, सड़क पर लगा जाम
पाटन में ट्रोला और बाइक की टक्कर:कोटपूतली के युवक की मौत, सड़क पर लगा जाम

पाटन : पाटन क्षेत्र के रायपुर मोड पर शुक्रवार को एक दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जयपाल पुत्र बिरजू सिंह पुत्र निवासी कारौली तहसील कोटपूतली का रहने वाला था।
हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।