[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट से मंडावा मोड़ तक सीवरेज लाइनें बदहाल:मुख्य मार्ग बना गंदगी का तालाब; राहगीर-स्थानीय निवासी परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट से मंडावा मोड़ तक सीवरेज लाइनें बदहाल:मुख्य मार्ग बना गंदगी का तालाब; राहगीर-स्थानीय निवासी परेशान

झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट से मंडावा मोड़ तक सीवरेज लाइनें बदहाल:मुख्य मार्ग बना गंदगी का तालाब; राहगीर-स्थानीय निवासी परेशान

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में सीवरेज व्यवस्था की बदहाली अब एक गंभीर संकट का रूप ले चुकी है। शहर के मुख्य मार्ग, कलेक्ट्रेट से मंडावा मोड़ तक की सड़क पर जगह-जगह सीवरेज लाइनें लीक होने से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। यह दूषित पानी न केवल राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है, बल्कि आसपास रहने वाले स्थानीय निवासियों के लिए भी एक बड़ी समस्या खड़ी कर रहा है।

एलआईसी कार्यालय के सामने ओवरफ्लो, कलेक्टर आवास तक जमा गंदा पानी

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कार्यालय के ठीक सामने सीवरेज का ढक्कन बुरी तरह से ओवरफ्लो हो चुका है। यहां से लगातार बह रहा गंदा पानी डाक बंगले और नेहरू पार्क के पास से होता हुआ सीधे जिला कलेक्टर के आवास के सामने तक जमा हो गया है।

इस व्यस्त मार्ग से गुजरने वाले लोगों को इस गंदगी और बदबू के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि गंदे पानी और फिसलन के कारण कई बार वाहन चालक अपना संतुलन खोकर गिर भी चुके हैं।

दुर्गंध से दूभर हुआ जीवन

इस क्षेत्र में फैली असहनीय दुर्गंध ने आसपास के स्थानीय नागरिकों का जीना मुहाल कर दिया है। नेहरू पार्क जैसे सार्वजनिक स्थल के आसपास इस तरह का दूषित वातावरण न केवल लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह शहर की छवि को भी बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। लोग सुबह-शाम पार्क में घूमने और ताजा हवा लेने से भी कतरा रहे हैं।

नगरपरिषद की कार्यशैली पर सवाल, शिकायतों पर नहीं हो रही सुनवाई

शहर के मुख्य मार्गों पर इस तरह की दयनीय स्थिति तब है, जब नगरपरिषद कार्यालय भी इसी क्षेत्र में स्थित है। इसके बावजूद नगरपरिषद कर्मचारियों द्वारा इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने बार-बार इस समस्या के बारे में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन परिषद की ओर से इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। लोगों में नगरपरिषद की इस उदासीनता को लेकर गहरा रोष व्याप्त है। तत्काल मरम्मत और नियमित सफाई की मांग की गई है।

नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया ने बताया कि कलेक्ट्रेट के पास सीवरेज लाइन में ब्लॉकेज के कारण पानी बाहर आ रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए दो मशीनें लगातार काम कर रही हैं। मशीनों को तुरंत लगाया गया था और कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस समस्या का पूरी तरह समाधान कर दिया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। परिषद स्थिति पर नजर बनाए हुए है और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

Related Articles