[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘मुस्लिमों,कश्मीरियों को टार्गेट न करें, हमें शांति की जरूरत’


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

‘मुस्लिमों,कश्मीरियों को टार्गेट न करें, हमें शांति की जरूरत’

‘मुस्लिमों,कश्मीरियों को टार्गेट न करें, हमें शांति की जरूरत’

करनाल (हरियाणा) : पहलगाम हमले में मारे गए नेवी के लेफ्टिनेंट जनरल विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन मुस्लिमों और कश्मीरियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए। गुरुवार को लेफ्टिनेंट नरवाल की जयंती पर करनाल में बातचीत के दौरान हिमांशी ने कहा, मैं पति की ओर से दिखाए गए देशभक्ति के रास्ते पर आगे बढ़ूंगी। मुझे देश की सेवा करनी है।

देशवासियों को विनय नरवाल के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। वह जहां भी हों, सुखी हों। हम आज यहां शोक व्यक्त करने जमा नहीं हुए हैं, बल्कि उनकी देशभक्ति और जज्बे का सम्मान करने आए हैं। शादी के सिर्फ छह दिन बाद आतंकी हमले में पति को खोने वाली हिमांशी ने कहा, बेशक हम इंसाफ चाहते हैं, लेकिन शांति बनाए रखने की भी जरूरत है। विनय नरवाल की जयंती पर परिवार की ओर से करनाल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। मीडिया से बात करते हुए हिमांशी कई बार भावुक हो गईं। हिमांशी और विनय नरवाल की 16 अप्रेल को शादी हुई थी। जोड़ा 19 अप्रेल को रिसेप्शन के बाद हनीमून पर पहलगाम गया था, जहां 22 अप्रेल को आतंकी हमला हुआ।

बहन बोली, जीवन बचाने के लिए…

ब्लड डोनेशन कैंप में विनय नरवाल की बहन सृष्टि भी मौजूद थीं। सृष्टि ने कहा, मैं यहां आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करती हूं। हम ब्लड डोनेशन कैंप इसलिए चला रहे हैं, ताकि लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके। हमने अपने भाई को खोया है। परिजन को खोने का गम सभी समझ सकते हैं।

Related Articles