इन्क्यूबेशन सेन्टर पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
इन्क्यूबेशन सेन्टर पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में संचालित आई-स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेन्टर में गुरुवार को दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस दौरान प्रोफेसर डॉ अरविन्द शर्मा ने विद्यार्थियों को उद्यमशीलता व स्वराजेगार के बारे में जागरूक किया। मेंटर मनु विजय ने विद्यार्थियों को नए आईडिया पर काम करने और उद्यमी बन रोजगार की नई संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। आई-स्टार्ट के इंजीनियर अनुराग सोनी ने दो दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत रोबोट, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर, नैनो टेक्नोलॉजी के विभिन्न उपयोग के बारे में ट्रेनिंग दी।