शिक्षाविद् दायमा होंगे आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित
शिक्षाविद् दायमा होंगे आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अलायंस क्लब्स नवलगढ़ की ओर से पूर्व अंतराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, शिक्षक, समाजसेवी स्वर्गीय ओमप्रकाश चौबदार की स्मृति में शिक्षाविद् कृष्णकुमार दायमा को एक मई को शाम साढ़े पांच बजे गायत्री मंदिर परिसर में होने वाले कार्यक्रम में आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. दयाशंकर जागिड़ ने बताया कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौबदार एक आदर्श अध्यापक के साथ साथ समाजसेवा में भी नवलगढ में अग्रिम पंक्ति में आते थे। अलायंस क्लब में वे अंतराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद तक पहुंचे थे। उन्हीं के समकक्ष शिक्षा के लिए समर्पित गायत्री परिवार के पुरोधा बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदर्श शिक्षक कृष्णकुमार दायमा का सम्मान किया जाएगा। स्वर्गीय चौबदार की पुण्यतिथि पर यह चोथा पुरस्कार है। इससे पहले आदर्श शिक्षक पवन पारस को प्रथम, मुरारीलाल इंदोरिया को द्वितीय तथा रामावतार सबलानिया को तृतीय पुरस्कार दिया जा चुका है। कार्यक्रम में अलायंस क्लबए संजीवनीए भारत स्काउट गाइड गायत्री परिवार गायत्री स्कूल शब्दाक्षर संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है।