स्वर्गीय कन्हैयालाल जागृत की स्मृति में निर्मित टीनशेड का उद्घाटन विधायक विक्रम सिंह जाखल ने किया
स्वर्गीय कन्हैयालाल जागृत की स्मृति में निर्मित टीनशेड का उद्घाटन विधायक विक्रम सिंह जाखल ने किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : स्वर्गीय कन्हैयालाल जागृत की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र सुरेश जागृत द्वारा अंत्येष्टि स्थल (मुक्तिधाम) पर नवनिर्मित टीनशेड का लोकार्पण नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, पूर्व पार्षद सुभाष बुनकर, पार्षद सुनील वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनमें राकेश दायमा, भोलाराम जागृत, भंवरलाल जागृत, महेश जागृत, पूरणमल जागृत, मस्तराम खटीक, जगदीश कांवड़िया, प्रभुदयाल सबल, रिछपाल सबल, सुशील जागृत, द्वारका प्रसाद नागौरा, खेताराम सोंखरिया, हरीश डिगवाल, दीपचंद पंवार, पीरामल दायमा, लक्ष्मीनारायण चावला, महेश सांखला, ओम प्रकाश चावला, कमल किशोर पवार, पुरुषोत्तम पवार आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
विधायक जाखल ने अपने संबोधन में कहा कि समाज सेवा के ऐसे कार्य अनुकरणीय होते हैं और इनसे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सुरेश जागृत के इस योगदान की सराहना करते हुए समाज उत्थान में उनकी भूमिका को सराहा।
कार्यक्रम के अंत में सुरेश जागृत को उनके इस प्रशंसनीय सामाजिक कार्य के लिए आभार ज्ञापित किया गया और सभी ने उन्हें भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों में निरंतर सहयोगी बने रहने की शुभकामनाएँ दीं।