नेहा बघेला ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दिखाया दम:54 किलो वर्ग में हरियाणा की शिक्षा को हराकर जीता स्वर्ण, अब एशियन चैंपियनशिप में खेलेंगी
नेहा बघेला ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दिखाया दम:54 किलो वर्ग में हरियाणा की शिक्षा को हराकर जीता स्वर्ण, अब एशियन चैंपियनशिप में खेलेंगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू की नेहा बघेला ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित 7वीं अंडर-19 यूथ वूमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए नेहा ने 54 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने हरियाणा की शिक्षा कुमारी को पराजित किया।
यह टूर्नामेंट 21 से 27 अप्रैल तक चला। नेहा की इस जीत से उनका एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया है। वह मई में ओमान में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। नेहा पिछले साल जूनियर वर्ग में विश्व चैंपियन भी रह चुकी हैं।
इसी चैंपियनशिप में 75 किलो भार वर्ग में खेल रहीं नेहा पूनिया गगोर क्वार्टर फाइनल में हार गईं। नेहा बघेला की जीत पर चूरू जिला बॉक्सिंग संघ ने बधाई दी। द्रोणाचार्य अवार्डी कोच अनूप कुमार बघेला, विजेंद्र गुलेरिया, मनोज पूनिया, प्रदीप सहारन, एडवोकेट ओमप्रकाश पूनिया, राजकुमार फगेड़िया,क्रीड़ा भारती के जुगल किशोर पुनिया एडवोकेट गायत्री पुनिया और राजकुमार मील ने भी शुभकामनाएं दीं।