चौहान बने समता सैनिक दल के तहसील अध्यक्ष
चौहान बने समता सैनिक दल के तहसील अध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : समता सैनिक दल शाखा नवगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक रामदेवरा स्थित मेघवाल समाज भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता महावीर प्रसाद मांडासी ने की। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश बौद्ध राष्ट्रीय सचिव समता सैनिक दल रहे। इस मौके पर कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से नरोत्तम चौहान को तहसील अध्यक्ष बनाया गया। रामनिवास बेरवाल अध्यापक को उपाध्यक्ष, पूरणमल माहिच अध्यापक को महासचिव, रामनिवास पटहीर को कोषाध्यक्ष, सरवन कुमार टोंक सैलरी को सचिव, महावीर प्रसाद मांडासी को संरक्षक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में राजेश, राजन रोलन, अमरचंद, महावीर प्रसाद राजेश कुमार आदि भीम सैनिक उपस्थित रहे। दल के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश बौद्ध ने समता सैनिक दल को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयत्न करने पर जोर दिया। बैठक में पहलगाम में आंतकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई उस पर आक्रोश व्यक्त किया। दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की।