पोंख कुश्ती दंगल में 5100 रुपए की अंतिम कुश्ती का खिताब अनुज पहलवान ने जीता
गणेश्वर अखाड़ा के अनुज पहलवान ने रामावतार रोहतक को पछाड़कर अंतिम कुश्ती जीती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : पोंख बगीची में अवस्थित जयरामदास आश्रम में महंत चरण दास महाराज के सानिध्य में मेला कमेटी द्वारा आयोजित कुश्ती दंगल में 5100 रुपए की अंतिम कुश्ती में अनुज पहलवान गोपाल अखाड़ा गणेश्वर और रामावतार रोहतक के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें गणेश्वर अखाड़ा के अनुज पहलवान ने रामावतार रोहतक को पछाड़कर कुश्ती का खिताब जीता। मेला कमेटी ने कुश्ती के लिए 12000 रुपए खर्च किए जिनमे 7000 रुपए लक्ष्मण सिंह शेखावत ने मेला कमेटी को प्रदान किए। मेला कमेटी द्वारा 1100 रुपए तक की कुश्ती करवाई गई। इसके बाद 1100 रुपए की तीन कुश्तियां ग्रामीण ताराचंद, मूलाराम और नरपत सिंह ने करवाई। तत्पश्चात 2100 रुपए की चार कुश्तियों सहित 5100 रुपए की अंतिम कुश्ती युवा नेता रविंद्र सिंह पोंख द्वारा करवाई गई। कुश्ती कोच मंगेज सिराधना भगेगा रहे। मेला कमेटी के सदस्यों ने कहा कि खेल और मेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। खिलाड़ी हमेशा खेल को खेल की भावना से ही खेले। खेल में किसी भी प्रकार की द्वेषतानहीं रखनी चाहिए। इस दौरान लक्ष्मण सिंह शेखावत, युवा नेता रविंद्र सिंह पोंख ,गोपाल सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह, नेकी पहलवान, नरेंद्र पाल सिंह, सुभाष जांगिड़, बृजपाल सिंह, लक्की मीणा, किशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, मंदीप सिंह, जगदीप सिंह,अजय सिंह, नरेंद्र सिंह, संग्राम सिंह, नरपत सिंह, लालचंद सोलेरा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।