संविधान बचाओ रैली में सैकड़ो की संख्या में चूरू से कार्यकर्ता शामिल हुए
संविधान बचाओ रैली में सैकड़ो की संख्या में चूरू से कार्यकर्ता शामिल हुए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय से जयपुर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में दर्जनों गाड़ियों का काफिला चूरू जिला कांग्रेस की ओर से रवाना हुआ। जिसमें पीसीसी सचिव मुस्ताक खान के नेतृत्व में पार्षद अंजनी कुमार, फरमान खान, महेश दुकिया, अज्जू लोहार, महावीर मेघवाल, मगतु राम, असलम खान, अमजद खान ,सलीम लोहार, रिदकरण माली, राम अवतार नाई, शोएब, अदनान भाटी, आदिल गोरी, जुबेर मोयल ,फरियाद मोयल आदि। कांग्रेस जिला प्रवक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने बताया कि जयपुर में रामलीला मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की सभा को सुनने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से सैकड़ों गाडियां लेकर बड़े जोश के साथ कार्यकर्ता सुबह जल्दी रवाना हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों के गाड़ी चैक पोस्ट टाटीया टोल पर विधानसभा प्रभारी ने की। कार्यक्रम स्थल पर 11बजे के लगभग भारी भरकम कार्य कर्ता की उपस्थिति रही। चुरु से सोहन लाल मेघवाल पूर्व जिला उप प्रमुख चुरु, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रवण बसेर, नारायण बालाण अध्यक्ष जिला ओ बी सी प्रकोष्ठ चुरु, अध्यक्ष असलम खोकर शहर ब्रोकर, विमल शर्मा, पुर्व सरपंच जंग शेर खां भुहाण, राम चन्द्र सुण्डा, डा जमील चोहान, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, बुल्लेशाह, चन्दन मेघवाल, शिषपाल स्वामी, अली मोहम्मद भाटी, सीकन्दर खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जोश के साथ नारे लगाते हुए रवाना हुए।