पहलगाम आतंकी हमले का विरोध:सिंघाना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
पहलगाम आतंकी हमले का विरोध:सिंघाना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

सिंघाना : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में सिंघाना कस्बे में रविवार देर शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्व समाज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। युवाओं ने आईसीआईसीआई बैंक से सिंघाना बाईपास तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। बाद में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
पूर्व राज्य मंत्री किशन लाल जैदिया ने कहा कि यह कैंडल मार्च आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। इस दौरान पंस सदस्य शकुंतला यादव, डीपी सैनी, पालिका चेयरमैन विजय कुमार पांडे, राजेश जैदिया, महिपाल मीणा, संतोष कुमार, अजय कुमार, नरेश कुमार, राधेश्याम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।