[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खटीक समाज की नई कार्यकारिणी का गठन:हरिराम असवाल अध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार असवाल बने कोषाध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खटीक समाज की नई कार्यकारिणी का गठन:हरिराम असवाल अध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार असवाल बने कोषाध्यक्ष

खटीक समाज की नई कार्यकारिणी का गठन:हरिराम असवाल अध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार असवाल बने कोषाध्यक्ष

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के सात बत्ती स्थित खटीक धर्मशाला में खटीक समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ नेता प्रताप चंद कबाड़ी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से हरिराम असवाल को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी में रामपाल असवाल और द्वारका असवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया। सायरमल दायमा को सचिव और सुरेंद्र कुमार असवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

समाज के छह वरिष्ठ सदस्यों को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई। इनमें सत्यनारायण असवाल, चिरंजीलाल असवाल, मेघराज दायमा, नर्सिंग असवाल, प्रताप चंद कबाड़ी और धोलूराम असवाल शामिल हैं।

कार्यकारिणी में 20 सदस्यों को भी शामिल किया गया। इनमें मनोज असवाल, हंसराज असवाल, कृष्ण असवाल, राहुल असवाल, विक्रम असवाल, रंजीत दायमा, लालचंद असवाल, दिलीप असवाल, रणवीर दायमा, प्रशांत असवाल, रामसिंह असवाल, बृजलाल असवाल, रमेश असवाल, केसर असवाल, सुरेश असवाल, नरोत्तम असवाल, दीपक असवाल, विनोद असवाल, दयाराम दायमा और ओमप्रकाश शामिल हैं। बैठक में समाज सुधार से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

Related Articles