आतंकवादी हमले में पर्यटकों के मारे जाने के विरोध कैंडल मार्च निकाला गया
आतंकवादी हमले में पर्यटकों के मारे जाने के विरोध कैंडल मार्च निकाला गया

खेतड़ी : पहलगाम में आतंकवादी हमले में पर्यटकों के मारे जाने के विरोध में जसरापुर गांव में श्रद्धांजलि दी गई तथा बालाजी स्टैंड से रामलीला मैदान तक कैंडल मार्च निकाला गया। महेश जसरापुर ने बताया इस आतंकवादी हमले को लेकर ग्रामीणों में काफी रोश है। उपस्थित लोगों में सरपंच प्रतिनिधि झंडू राम गुर्जर, राजेश जालिइंद्रा, मोहन धानिया, सुमित धानिया, जितेंद्र कुमावत, पवन महेरिया, राजू धानिया, कमलेश लुनिवाल, विनोद निर्मल, सुरेश निर्वाण, मनीष निर्वाण, धर्मपाल पुरोहित, गोपाल धानिया आदि ने भाग लिया।