26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में पूर्व सैनिकों द्वारा SDM चिड़ावा को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में पूर्व सैनिकों द्वारा SDM चिड़ावा को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में पूर्व सैनिकों द्वारा SDM चिड़ावा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया और मांग की गई पाकिस्तान और उनके आतंकवादियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ताकि दुबारा भविष्य में ऐसी हरकत के बारे मे वो सोच भी ना सके और इस काम के लिए झुंझुनूं के पूर्व सैनिकों की भी जरूरत पड़े तो वो भी देश के लिए अपना निस्वार्थ योगदान देने को तैयार हैं । ज्ञापन देने वालों में सूबेदार मेजर राम किशन डारा, कैप्टन कुलदीप सिंह मान, हवलदार शीश राम डांगी, हवलदार ब्रह्मानंद रोहिल्ला, नायब सूबेदार जयसिंह बराला, हवलदार उम्मेद सिंह मान, हवलदार किशन डूडी, हवलदार मुकेश डारा सहित कई पूर्व सैनिक शामिल थे।