अब स्कूल लेक्चरर भर्ती-2022 का भी पेपर लीक:परीक्षा के 15 दिन पहले ही लीक हो गए थे इकोनॉमिक्स, हिन्दी और ज्योग्राफी के पेपर; 7 पर FIR, 6 फरार
अब स्कूल लेक्चरर भर्ती-2022 का भी पेपर लीक:परीक्षा के 15 दिन पहले ही लीक हो गए थे इकोनॉमिक्स, हिन्दी और ज्योग्राफी के पेपर; 7 पर FIR, 6 फरार

जोधपुर : आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े और परीक्षा से पहले पेपर लीक होने के मामले खुलते ही जा रहे हैं। प्रदेश में स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर भी परीक्षा से करीब 10 से 15 दिन पहले ही लीक हो गया था। पेपर लीक गिरोह ने पेपर सॉल्व कर अभ्यर्थियों को मुहैया करवा दिया था। इस लीक पेपर को पढ़कर ही कई अभ्यर्थी स्कूल लेक्चरर पद पर नियुक्त भी हो गए।
एसओजी को प्रारंभिक जांच में हिन्दी, इकोनॉमिक्स और ज्योग्राफी के पेपर लीक होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। एसओजी ने गिरोह के सदस्यों सहित सॉल्व पेपर पढ़कर शिक्षक बनने वाले सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक को हिरासत में लिया है, वहीं छह फरार हैं। अब यह संभावना जताई जा रही है कि स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 का पेपर भी आरपीएससी से ही लीक हुआ था। एसओजी अब पेपर लीक करने वाले नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी हुई है। मामले में कई और नाम सामने आ सकते हैं।
25 लाख में परीक्षा से 2 घंटे पहले सॉल्व पेपर पढ़ाया
सूत्रों के मुताबिक एसओजी को पेपर लीक गिरोह में जयपुर के सांगानेर निवासी दीपक लक्षकार के शामिल होने की सूचना मिली थी। दीपक के साथ टोंक निवासी ओमप्रकाश गुर्जर, जालोर निवासी गणपत विश्नोई, जयपुर निवासी राम रतन, टोंक निवासी रामचन्द्र मीणा, जयपुर निवासी पुरुषोत्तम लखेरा के शामिल होने की जानकारी थी।
दीपक से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उसने बहन कविता लखेरा के लिए इकोनॉमिक्स के पेपर के लिए ओमप्रकाश गुर्जर से सम्पर्क किया था। ओमप्रकाश एग्जाम के दिन सुबह कविता को स्कॉर्पियो में एक जगह लेकर गया, जहां 8 से 10 परीक्षार्थी और बैठे थे। इनको इकोनॉमिक्स का सॉल्व पेपर पढ़वाया। दीपक ने बताया कि 12 लाख रुपए एग्जाम के दिन ही दे दिए थे। इसके बाद में सलेक्शन होने पर 13 लाख रुपए और दे दिए थे। इसके लिए एक प्लॉट बेचा था।
मोबाइल चैटिंग से गिरोह के नेटवर्क का हुआ खुलासा
एसओजी ने दीपक व उसकी बहन के साथ अन्य की मोबाइल चैटिंग को खंगाला तो पेपर लीक नेटवर्क का खुलासा हुआ। अभी मामले में सात जनों को आराेपी बनाया गया। अब इसके नेटवर्क का खुलासा किया जा रहा है।
कई अभ्यर्थियों से दस्तावेज तलब किए
एसओजी ने लगातार गाेपनीय शिकायतों की पुष्टि करने के बाद में अब स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 में संदेह के आधार पर जालोर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर सहित कई जिलों के अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किए हैं। इन अभ्यर्थियों से परीक्षा की दोनों पारियों एडमिट कार्ड, एडमिट कार्ड पर लगाई गई फोटो सहित कई दस्तावेज मांगे हैं। सूत्रों ने बताया कि एसओजी के दस्तावेज तलब करने के बाद में कई अभ्यर्थी अंडरग्राउंड हो गए हैं।
आरपीएससी से पेपर लीक का संदेह सूत्रों ने बताया कि स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 में आरपीएससी से ही पेपर लीक हुआ था। इस पेपर लीक के नेटवर्क को एसओजी खंगाल रही है। जिसमें कई बड़े नामों के उजागर होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। खास बात यह है कि आरपीएससी की ओर से एसओजी को पेपर लीक की जांच में गोपनीयता के नाम पर कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है।
ज्योग्राफी लेक्चरर पर कसा शिकंजा ज्योग्राफी में चयनित एक शिक्षक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। उसने एफआईआर लिखवाई। इसकी जानकारी एसओजी तक पहुंच गई। एफआईआर में उपनिरीक्षक की जगह उपनिरक्षक, आपत्तिजनक की जगह आपतिपनक, धूमिल की जगह धुमिल, अकाउंट की जगह अंकाउट लिखा था। हस्ताक्षर व नाम तक में अशुद्धियों के चलते संदेह गहरा गया। अब लेक्चरर पर शिकंजा कसा है।