राजगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक:एक ही नोहरे में 8 भेड़-बकरियों की मौत, 5 दिन पहले भी 15 मवेशियों को बनाया था शिकार
राजगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक:एक ही नोहरे में 8 भेड़-बकरियों की मौत, 5 दिन पहले भी 15 मवेशियों को बनाया था शिकार

राजगढ़ : राजगढ़ के वार्ड 25 धीरू खां की ढाणी में आवारा कुत्तों ने एक बार फिर मवेशियों पर हमला किया है। रविवार दोपहर को कुत्तों ने पशुपालक याकुब खां के नोहरे में घुसकर 8 भेड़-बकरियों को मार डाला। इनमें 4 छोटे और 4 बड़े मवेशी शामिल थे।
याकुब खां के अनुसार इस हमले से उन्हें करीब डेढ़ से पौने दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यह घटना उस समय हुई जब मवेशी रिवाड़े में बंद थे। इससे पहले 12 अप्रैल की रात को भी इसी इलाके में इकबाल पहाड़खानी के फार्म में कुत्तों ने घुसकर 10-15 मवेशियों को मार डाला था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली घटना के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी कारण दूसरी घटना हुई है। पीड़ित पशुपालकों ने नगरपालिका प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।