राष्ट्रीय कुमार महासभा की जिला महापंचायत गुरियों की बगीची, पीपली चौक में आयोजित की गई
राष्ट्रीय कुमार महासभा की जिला महापंचायत गुरियों की बगीची, पीपली चौक में आयोजित की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पहलगाव में मारे गये पर्यटको की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद दक्ष प्रजपाति एंव मॉ श्रीयादें की चित्र पर दीप प्रज्जवल एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम के संयोजक अशोक प्रजापति ने बताया कि महापंचायत समाज में शिक्षा, संगठन एवं राजनीतिक चर्चा करके इनमें मजबूती लाने के लिए की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के मंत्री प्रहलाद राय टांक, बिजेपी प्रदेश प्रवक्ता मदन प्रजापत, ओबीसी प्रकोष्ठ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर, भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, महिला प्रकोष्ठ महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि विनोद प्रजापति पूर्व सरपंच मलसीसर, चिरंजीलाल कुमावत जिला अध्यक्ष, रामेश्वर लाल एडवोकेट चूरू, श्रीराम गुरी जिला उपाध्यक्ष, हरीराम दादरवाल, भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा रहे। इस मौके पर चंपालाल गेदर ने बताया कि समाज में शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी है इसके लिए समाज के बच्चों को माता-पिता उन्हें सही रास्ता दिखाएं जिससे वह आगे बढ़कर ऊचे-ऊचे पदों पर जाकर अपने माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन कर सके। प्रहलाद राय टांग ने बताया कि हमारे समाज में शिक्षा का स्तर धीरे-धीरे ऊंचा बढ़ता जा रहा है।
यूपीएससी के रिजल्ट में समाज के 5 बच्चों ने प्।ै की परीक्षा पास की है तथा झुंझुनूं की बेटी ज्योति कुमावत को 433वीं रैंक आने पर बधाई दी तथा समाज के युवा पीढ़ी को राजनीतिक क्षेत्र में आगे आकर भाग लेना चाहिए तथा सभी समाज के व्यक्ति से आग्रह किया कि वे जो युवा राजनीति में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं उनको समाज के लोगों द्वारा प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ना चाहिए जिससे वह समाज सुधार के लिए कार्य कर सके तथा समाज की आवाज को विधानसभा तक ले जा सके। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मदनलाल प्रजापत ने बताया कि मैं युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन करता हूं तथा जो भी हुआ मुझे कार्य के लिए बोलता है मैं आधी रात को उसके साथ खड़ा हूं तथा जब भी आपको मेरी जरूरत पडे बेझिझक में पास आकर बोले मे उनके काम करने लिये तत्पर रहूगा। मंच का संचालन राजेन्द्र मोरवाल ने किया।
इस मौके पर सुशील प्रजापति, पिन्टु कुमावत, डॉ अशोक कुमावत, हरि कुमावत, डॉ संजय कुमावत, कैलाश कुमावत, महेन्द्र सिरस्वा, मूलचंद किशोरपुरा, ताराचंद मैनास, ओमप्रकाश दादरवाल, बाबूलाल लालपुरिया, गिरधारी सिरस्वा, राजूराम किरोडीवाल, राधेश्याम पिलानी, महेन्द्र डंडारिया, सांवरमल टांक, राजेश जलन्द्रा, श्रवण किरोडीवाल, रतन, रितीक, टिकूराम, महेन्द्र दादरवाल, कन्हैयालाल बिवाल, मांगीलाल, रोहन सैनी, हितेश खीचड, आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।