पहलगाम हमले के विरोध में सिंघाना में प्रदर्शन:ग्रामीणों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका, किराएदारों की जांच की मांग
पहलगाम हमले के विरोध में सिंघाना में प्रदर्शन:ग्रामीणों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका, किराएदारों की जांच की मांग

सिंघाना : सिंघाना के मुख्य बाजार में रविवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन हुआ। ग्रामीणों ने एसडीएम की मौजूदगी में बाजार बंद करवाया और पाकिस्तान का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों ने कस्बे में किराए पर रहने वाले लोगों की जांच कराने की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा कि आतंकियों ने 26 निर्दोष सैलानियों की हत्या कर देश को गहरा जख्म दिया है। उन्होंने पड़ोसी देश से होने वाली आतंकी घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कुछ असामाजिक तत्व आतंकियों को पनाह देते हैं।
ग्रामीणों ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पीड़ितों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही राष्ट्रपति से पीड़ितों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, सत्यनारायण टेलर, हेमंत शर्मा, पवन अग्रवाल, किशोर, राधेश्याम पवार, सज्जन ट्रेलर, शैतान सिंह, आत्माराम नायक, बाबूलाल, कमल, प्रमोद, पंकज शर्मा, अमित गोयल, दीपक, राजेश राणा, तरसेम, कृष्ण राजोरा, लालचंद ठेकेदार, अजीत डागर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।