पीटीआई और एसआई भर्ती रद्द करने की मांग:जाट महासभा अध्यक्ष का आंदोलन का ऐलान, फर्जी मार्कशीट मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
पीटीआई और एसआई भर्ती रद्द करने की मांग:जाट महासभा अध्यक्ष का आंदोलन का ऐलान, फर्जी मार्कशीट मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

सुजानगढ़ : राष्ट्रीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र किलक ने शनिवार को प्रेसवार्ता में महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने सरकार से पीटीआई और एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस भर्ती में लाखों अभ्यर्थियों के साथ न्याय होना चाहिए। उन्होंने मांग रखी कि यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट लगाने वाले सभी अभ्यर्थियों पर समान कानूनी कार्रवाई हो। किलक ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियां एक विशेष जाति को निशाना बना रही हैं। उन्होंने सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की। जाट महासभा के अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उनकी मुख्य मांग है कि वास्तविक दोषियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाए।