पहलगाम हमला, देश की एकता-अखंडता को चुनौती देने की साजिश:मुस्लिम समाज ने की आतंकी हमले की निंदा, शहीदों को श्रद्धांजलि दी
पहलगाम हमला, देश की एकता-अखंडता को चुनौती देने की साजिश:मुस्लिम समाज ने की आतंकी हमले की निंदा, शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सीकर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और नागरिकों को सीकर के कायमखानी हॉस्टल में श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन कामखानी समाज की ओर से किया गया, जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। शहीदों को नमन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया गया और इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की गई।

लोगों ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कायमखानी सभा के जिलाध्यक्ष व पूर्व सभापति जीवण खां ने कहा- निर्दोष नागरिकों ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। यह हमला न केवल मानवता पर हमला है, बल्कि देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने की साजिश है। हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
एसएफआई के जिला उपाध्यक्ष सरफराज चौहान, दाऊद खान व मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने इस हमले को इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ बताया और कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म या मजहब नहीं होता। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से शांति और भाईचारे को मजबूत करने की अपील की। स्थानीय निवासियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।

सचिव अयूब खान और उस्मान खान ने कहा- पहलगाम हमले में 26 लोग शहीद हुए थे। जिनमें पर्यटक, स्थानीय नागरिक और सुरक्षा बलों के जवान शामिल थे। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठी। सीकर में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की मांग की।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने शांति और एकता का संदेश देते हुए देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस आयोजन ने न केवल शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया बल्कि आतंकवाद के खिलाफ समाज की एकजुटता को भी दर्शाया।
आतंकी हलमे के विरोध में शुक्रवार को भी सर्वसमाज की और सीकर की बकरा मंडी विरोध स्वरूप बंद रखी गई थी। शाम को सैकंडों लोगों और युवाओं ने बकरा मंडी से लेकर, फतेहपुर रोड होते हुए कल्याण सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों में कल्याण सर्किल पर कैंडल जलाकर शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी।