सीकर में घर के बाहर से कार चोरी:गाड़ी का शीशा तोड़कर अंदर घुसे; UV में सवार होकर भागे चोर, पुलिस तलाश में जुटी
सीकर में घर के बाहर से कार चोरी:गाड़ी का शीशा तोड़कर अंदर घुसे; UV में सवार होकर भागे चोर, पुलिस तलाश में जुटी
सीकर : सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी कार चोरी कर ली। गुरुवार रात 1:15 बजे SUV 300 में सवार होकर आए चोरों ने कार का शीशा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित आकाश वर्मा (33) ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है और वर्तमान में सीकर के मारुति नगर स्थित सर्किट हाउस के पीछे रहता है। वह अपनी टाटा नेक्सॉन कार मकान के बाहर खड़ी करता था, जिसे चोर ले गए। एसआई सुभाषचंद के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।