पहलगाम कश्मीर में आंतकी हमले में मारे गए देश के नागरिकों को 2 मिनट का मौनव्रत रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
पहलगाम कश्मीर में आंतकी हमले में मारे गए देश के नागरिकों को 2 मिनट का मौनव्रत रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थानीय इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अख्तर खान रूकनखानी के नेतृत्व में पहलगाम कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा देश के नागरिको को गोलियों से मौत के घाट उतारा गया उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विधालय सचिव हाजी युसूफ खान, समाजसेवी डॉ यूनुस खान, प्रधानाध्यापिका सबीना बानो, शिक्षा अनुदेशक असलम खान मोयल, शिक्षा अनुदेशक जान मोहम्मद दाडूंन्दा, शिक्षा अनुदेशिका अल्लादेई पीथीसर, नबी अगवान, अरमान अगवान, जिया खान, आरुशाह खान, जैनब खान, रिया खान, अल्वी खान, स्नेहा खान, अल्फाज़, रिहाना खान, इंशा, सायब, आबिद खान, उमर, जोया, मोहम्मद कैफ, फैजान, रेहान, लक्की, मुस्कान, मोहम्मद आहिल, कलसुम, शबनम बानो आदि लोगों ने नमन आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।