पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में नवलगढ़ बंद
पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में नवलगढ़ बंद
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : पहलगांव (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष है और इसी क्रम में नवलगढ़ कस्बे में भी विरोध स्वरूप व्यापार मंडल की ओर से आज पूर्ण बंद का आह्वान किया गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी साझा की और आमजन से बंद को समर्थन देने की अपील की।
व्यापार मंडल द्वारा आयोजित इस बंद को स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला। बाजार पूरी तरह से बंद रहे और लोगों ने हमले की निंदा करते हुए एकजुटता दिखाई। आज प्रातः 10:00 बजे गणेश चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में नगरवासी और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।