स्कूल में 6 दिन से पानी की किल्लत:150 लोग परेशान, जलदाय विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई
स्कूल में 6 दिन से पानी की किल्लत:150 लोग परेशान, जलदाय विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

चूरू : चूरू जिले में भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट गहराता जा रहा है। रतनगढ़ तहसील के राजकीय नागरमल बाजोरिया उच्च माध्यमिक स्कूल में 9 अप्रैल से पानी की सप्लाई बंद है। स्कूल में वर्तमान में करीब 100 स्टूडेंट्स और 50 अन्य लोग आ रहे हैं। इनमें कक्षा पांचवीं की कॉपियों के संग्रहण केंद्र पर आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक और बीएड इंटर्नशिप कर रहे अभ्यर्थी शामिल हैं।
स्थिति यह है कि स्कूल में पानी का स्टोरेज भी खत्म हो चुका है। स्कूल प्रशासन ने दो दिन पहले जलदाय विभाग को इस समस्या से अवगत करवाया था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। गर्मी के मौसम में पानी की यह किल्लत स्कूल में आने वाले बच्चों और स्टाफ के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन रही है। विभाग की लापरवाही से स्कूल प्रशासन को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।