ऑपरेशन फ्लश आउट में सरदारशहर पुलिस की कार्रवाई:नाकाबंदी के दौरान भागता युवक पकड़ा, अवैध टॉपीदार बंदूक बरामद
ऑपरेशन फ्लश आउट में सरदारशहर पुलिस की कार्रवाई:नाकाबंदी के दौरान भागता युवक पकड़ा, अवैध टॉपीदार बंदूक बरामद

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने अवैध हथियारों और नशाखोरी के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन फ्लश आउट में एक बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध टॉपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है।
घटना 22 अप्रैल 2025 की है। बीकमसरा रोड स्थित उढाना जोहड़ा पर पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम भालूराम (19) पुत्र गुलजार बावरिया बताया। वह आसासर का रहने वाला है और फिलहाल राजासर बीकान में रहता है। तलाशी में एक अवैध टॉपीदार बंदूक मिली। पुलिस ने तुरंत बंदूक जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।