बालाजी स्टैंड पर आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि
बालाजी स्टैंड पर आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोनू शेखावत
गुढ़ागौड़जी : बालाजी बस स्टैंड, गुढ़ा गौडजी पर भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से उनके परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा, “हम सभी इस दुःखद घटना से आहत हैं। यह देश के लिए एक गंभीर क्षति है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलाधर डूडी, बालाजी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जी केड, मंडल महामंत्री नरेन्द्र गढ़वाल, पूर्व सरपंच छावश्री सुनील कुमार, भूपेंद्र सिंह शेखावतऔर मंडल उपाध्यक्ष रामस्वरूप जी झाझडिया समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभा का समापन “नमन!” के उद्घोष के साथ किया गया।