नालपुर में बाबा रामदेव के वार्षिक मेले में पहलवानों ने दिखाया दमखम
नालपुर में बाबा रामदेव के वार्षिक मेले में पहलवानों ने दिखाया दमखम

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नालपुर ग्राम के बाबा रामदेव जी मन्दिर के महंत सेवा दास महाराज के सानिध्य में बुधवार को अखंड ज्योत के साथ बाबा रामदेव के मेले का शुभारंभ हुआ। बाबा रामदेव सेवा समिति नालपुर के अध्यक्ष सुरेश खोवाल ने बताया कि शाम को भगत सत्येंद्र के आर्थिक सहयोग से एक सौ रुपए से 51 सौ रुपए की विभिन्न वर्गों की इनामी कुश्तियों का आयोजन हुआ। इस मौके पर कैप्टन प्रभु दयाल, मुकेश, जगनाराम, ओमप्रकाश, गुलजारीलाल, विष्णु दत्त, महेंद्र कुमार, दिनेश, रामस्वरूप, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे। इस मौके पर संपूर्ण दिन बाबा रामदेव व बाबा देवादास की समाधि पर श्रद्धालुओं ने दर्शन कर धोक लगाई।