बसई में होली चौक व आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, ज्ञापन दिया
बसई में होली चौक व आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, ज्ञापन दिया

खेतड़ी : बसई के ग्रामीणो ने बुधवार को तहसीलदार खेतड़ी सुनील कुमार को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर गांव के सार्वजनिक होली चौक व बसई के बाबाजी रोड से निजामपुर रोड तक आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। स्थानीय लोगों श्योलाल सिंह शेखावत, रवि सिंह शेखावत ,बलवीर पंच, विनोद शर्मा व हनुमान ने बताया कि गांव के सार्वजनिक होली चौक पर एक व्यक्ति ने गोबर ,छड़ी व पत्थर डालकर अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है। होली का चौक राजकीय भूमि है तथा गैर मुमकिन टीला किस्म में दर्ज है। इसके अतिरिक्त बसई के बाबा जी रोड से निजामपुर रोड तक का आम रास्ता जो गैर मुमकिन रास्ता किस्म के नाम से दर्ज है को खातेदारों ने बंद कर दिया है। जिससे आवागमन बंद हो गया है। अत: इस प्रचलित रास्ते को भी अतिक्रमण हटवा कर खुलवाया जाए।