आई स्टार्ट नेस्ट में कार्यशाला आयोजित
आई स्टार्ट नेस्ट में कार्यशाला आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय स्थित आई स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेंटर मनु विजय, डोमेन एक्सपर्ट सुशील कुमार शर्मा, मुहम्मद शाहरुख़ एवं स्टेम इंजीनियर अनुराग सोनी आदि ने आई स्टार्ट प्रोग्राम के उद्देश्य, इन्क्यूबेशन स्पेस, फंडिंग, मार्केटिंग रणनीति और स्टार्टअप शुरू करने की मौलिक तैयारी, चुनौतियां आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही टिंकरिंग लैब में रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटर आदि विभिन्न मॉडल और विभिन्न सेंसर्स के उपयोग के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर पर भौतिक विभाग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अरविन्द शर्मा ने भी भौतिक से जुड़ी जानकारी साझा की।