विधायक का आरोप-मुख्यमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया:जनादेश का अपमान बताया, जल संकट के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपना चाहते थे
विधायक का आरोप-मुख्यमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया:जनादेश का अपमान बताया, जल संकट के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपना चाहते थे

पिलानी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिलानी दौरे के दौरान स्थानीय विधायक पितराम सिंह काला को मुलाकात का समय नहीं मिला। विधायक क्षेत्र के जल संकट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपना चाहते थे।
एसडीएम सुमन को लिखित आवेदन दिया था
विधायक काला ने मुलाकात के लिए सूरजगढ़ एसडीएम सुमन को लिखित आवेदन दिया था। वे एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, शेरसिंह नेहरा, कांग्रेस के पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद काजला, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी और समाज सेवी रोहिताश्व रणवा शामिल थे।
देर शाम तक नहीं मिला जवाब
एसडीएम ने विधायक को बताया था कि उनका आवेदन मुख्यमंत्री के ओएसडी को भेज दिया गया है। जवाब मिलते ही सूचित कर दिया जाएगा। लेकिन देर शाम तक कोई जवाब नहीं मिला। मुख्यमंत्री पिलानी आए और चले भी गए।
विधायक काला ने कहा कि मुख्यमंत्री सभाओं में राजस्थान की 8 करोड़ जनता के सुख-दुख की बात करते हैं। लेकिन उसी जनता द्वारा चुने गए विधायक से मिलने का उनके पास समय नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या के बारे में बात करना चाहते थे। विधायक ने इसे जनप्रतिनिधि और जनादेश का अपमान बताया है।