सरदारशहर में पंचायत पुनर्गठन का विरोध:जीवणदेसर के लोगों ने सौंपा ज्ञापन, पूलासर में शामिल करने की मांग
सरदारशहर में पंचायत पुनर्गठन का विरोध:जीवणदेसर के लोगों ने सौंपा ज्ञापन, पूलासर में शामिल करने की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी को चूरू जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत जीवणदेसर के पुनर्गठन को लेकर कामासर के ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों ने एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी है। कामासर के ग्रामीणों ने बताया-उनके गांव को जीवणदेसर पंचायत में शामिल किया गया है। जीवणदेसर 22 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर है। दोनों गांवों के बीच न तो सीधी सड़क है और न ही सीमा का कोई संपर्क है। इस दूरी के कारण ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने में परेशानी होती है।
नेताराम सारण, जयलाल ढाका, देवीलाल सारण, नौरतन सारण समेत कई ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके गांव को पूलासर पंचायत में शामिल किया जाए। पूलासर मात्र 4 किलोमीटर दूर है। कामासर पहले से ही सामाजिक और आर्थिक रूप से पूलासर से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि उनकी मांग को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि कामासर को पूलासर पंचायत में शामिल करने से ग्रामीणों को न्याय मिलेगा और विकास कार्य भी सुचारू रूप से हो सकेंगे।