सेन समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत मामले में सहायता देने की मांग की
सेन समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत मामले में सहायता देने की मांग की

सुजानगढ़ : बीकानेर के देशनोक में 19 मार्च को हुए एक सड़क हादसे में सेन समाज के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के एक माह बाद भी पीड़ित परिवार को कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है। सोमवार को सुजानगढ़ में सेन समाज के लोगों ने एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने सरकार से संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द मदद करने की अपील की।
ज्ञापन देने वालों में बजरंग सेन, बजरंगलाल, दिलीप गोयल, भूपेंद्र सेन, आदित्य भाटी, छोटूलाल, रमेश कुमार, फूलवती संतोष, कन्हैयालाल नाई, गजानंद, मुरलीधर और नवरत्न सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। सेन समाज में इस घटना को लेकर भारी रोष व्याप्त है।