खेतड़ी में परशुराम जयंती की तैयारी:29 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, ब्राह्मण समाज भवन का होगा जीर्णोद्धार
खेतड़ी में परशुराम जयंती की तैयारी:29 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, ब्राह्मण समाज भवन का होगा जीर्णोद्धार

खेतड़ी : खेतड़ी के हनुमानगढ़ी स्थित ब्राह्मण समाज भवन में रविवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रदीप सुरोलिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भगवान परशुराम जयंती की तैयारियों पर चर्चा की गई। निकेश पारीक ने बताया कि ब्राह्मण समाज भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा। यहां भगवान परशुराम का मंदिर बनाकर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अक्षय तृतीया के दिन 29 अप्रैल को कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए समाज के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
बैठक में समाज की प्रगति पर भी विचार-विमर्श हुआ। सदस्यों ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। इससे समाज के उत्थान के लिए नए अवसर भी मिलते हैं। पारीक ने कहा कि समाज में छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर आगे लाना जरूरी है। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। बैठक में वासुदेव तिवाड़ी, संजय सुरोलिया, पवन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, गजेंद्र पारीक, पंकज शास्त्री, उमाशंकर शर्मा, निकेश पारीक, निखिल शर्मा, चिंटू सुरोलिया सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।