सिंघाना में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराया दूसरा ट्रेलर:दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, ड्राइवर घायल; अस्पताल में कराया भर्ती
सिंघाना में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराया दूसरा ट्रेलर:दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, ड्राइवर घायल; अस्पताल में कराया भर्ती

सिंघाना : सिंघाना में खड़े ट्रेलर को सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा चिड़ावा रोड पर देवीपुरा स्टैंड के पास मार्बल गोदाम के बाहर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर ड्राइवर रतनगढ़ निवासी महेश कुमार गुजरात से टाइल्स लेकर आया था। माल उतारने के बाद वो ट्रेलर में आराम कर रहा था। इसी दौरान नारनौल से पशु आहार खाली करके नवलगढ़ जा रहा एक अन्य ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। इस ट्रेलर ने खड़े हुए ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रेलर के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों ट्रेलर में फंसे चालकों को बाहर निकाला। खड़े ट्रेलर के चालक महेश कुमार और दूसरे ट्रेलर के चालक सूरतगढ़ निवासी कुलवेंद्र को राजकीय अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। सूचना मिलते ही सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त ट्रेलर को सड़क किनारे करवाया। एचसी विकास लांबा के अनुसार अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।