सुजानगढ़ में नई ट्रैफिक व्यवस्था:शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद, नए बस स्टैंड से होगा संचालन
सुजानगढ़ में नई ट्रैफिक व्यवस्था:शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद, नए बस स्टैंड से होगा संचालन

सुजानगढ़ : सोमवार से सुजानगढ़ शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मामले को लेकर रविवार को एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने कई विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें जिला कलेक्टर द्वारा पूर्व में जारी नो एंट्री जोन गजट नोटिफिकेशन को लागू करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि 21 मार्च को जिला कलेक्टर ने सुजानगढ शहर में नो एंट्री जोन गजट नोटीफिकेशन को लागू किया गया। जिसकी पालना के लिए 01 अप्रैल को डीएसपी, डीटीओ, बीडीओ, तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी के एईएन एवं ऑटो यूनियन, बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था। जिसकी पालना में रविवार को फिर से सभी को नोटीफिकेशन पूरी तरह लागू करने के लिए हेतु निर्देशित किया।
ऐसे रहेगी नई यातायात व्यवस्था
- भारी वाहनों की एंट्री पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।
- यात्री वाहन छापर तिराहे से बीडीएस चौराहा होते हुए नए बस स्टैण्ड जाएंगे एवं वापस बस स्टैण्ड से बीडीएस छापर तिराहा होते हुए मेगा हाइवे से डीएसपी ऑफिस तक जाएंगे।
- बीडीएस चौराहा से डीएसपी ऑफिस तक यात्री वाहन सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगे।
- 3 टन तक वजन उठाने वाले छोटे माल वाहन, दूध, फल, सब्जी, कृषि उत्पाद एवं पेट्रोलियम पदार्थ समस्त भार वाहन व हल्के यात्री वाहन प्रतिबंत से मुक्त रहेगें।
- भवन निमार्ण सामग्री ( ईंटें, बजरी, रोड़ी, चूना, सीमेण्ट) के भरी वाहन रात 11 बजे से सुबह 8.00 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगे।
- समस्त बाल वाहिनियां एवं एम्बुलेन्स प्रतिबंध से मुक्त रहेंगें।