मुख्यमंत्री झुंझुनूं दौरे के दौरान भीम आर्मी भारत एकता मिशन बहुजन समाज पर हो रहे अन्याय के खिलाफ ज्ञापन सौंपेगा
विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 अप्रैल को झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान भीम आर्मी भारत एकता मिशन की ओर से प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। भीम आर्मी झुंझुनूं जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने बताया कि बहुजन समाज पर हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें रखी जाएंगी:
1. डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल का नामकरण – जिले के जिला परिषद के पास स्थित सर्किल का नामकरण ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल’ किया जाए।
2. डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा – जिले की सभी तहसील और पंचायत समिति स्थलों पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए।
3. अपराधियों की गिरफ्तारी – अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामलों में अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
4. छात्रवृत्तियां – छात्र-छात्राओं को बिना किसी भ्रष्टाचार के छात्रवृत्तियां दी जाएं।
5. सामाजिक घटनाओं पर कार्रवाई – विवाह समारोहों में बारात रोकने, घोड़ी चढ़ने जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए।
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने कहा कि इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की उम्मीद जताई जा रही है ताकि समाज के कमजोर वर्गों को न्याय मिल सके और उनके अधिकारों की रक्षा की जा सके।