मुख्यमंत्री की सभा स्थल के पास लगी आग:भोपतपुरा ग्रिड के खाली मैदान में घास जली, दमकलकर्मियों ने तुरंत काबू पाया
मुख्यमंत्री की सभा स्थल के पास लगी आग:भोपतपुरा ग्रिड के खाली मैदान में घास जली, दमकलकर्मियों ने तुरंत काबू पाया

रींगस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तीन दिवसीय दौरे के कार्यक्रम के तहत पहले दिन गोविंदगढ, रींगस होते हुए दोपहर करीब 2:30 बजे भोपतपुरा पहुंचे। सीएम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही भोपतपुरा पावर ग्रिड के खाली मैदान की घास में आग लग गई। जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया। लोगों में अफरा-तफरी के माहौल के बीच विधायक सुभाष मील शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
सभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में जुटी जनता को देखकर उन्होंने आभार जताया और कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी ताकत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को बिजली, पानी, रोजगार और किसानों की उन्नति की दिशा में कई बड़े फैसले मिले हैं। इंदिरा गांधी नहर की दशा सुधारने के लिए बजट में 3400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, बिजली के क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए हैं।

ईआरसीपी और यमुना जल समझौते पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में समझौता रद्द करने की बात कही गई थी, लेकिन भाजपा ने हरियाणा और राजस्थान की साझा टास्क फोर्स बनाकर डीपीआर का काम शुरू कर दिया है।
सीएम ने कहा-हमारी पार्टी जो कहती है, वह करती है। संकल्प पत्र के 55% काम पूरे हो चुके हैं और शेष पर तेजी से काम चल रहा है। कांग्रेस के नेताओं ने कभी शेखावाटी को पानी दिलाने की गंभीरता नहीं दिखाई। उनके शासन में किसानों के सपने टूटे, लेकिन अब सरकार उन्हें संजोने का प्रयास कर रही है।
इधर, भोपतपुरा गांव में NH-52 पर स्थित राजकीय कॉलेज में खंडेला विधायक सुभाष मील के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। ब्रह्माण समाज ने भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट की। इसके अलावा अंबेडकर मंच, रींगस भाजपा मंडल ने भी स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा समेत सीकर जिला भाजपा के अनेक नेता मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व सुमेदानंद सरस्वती, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी की भी उपस्थिति रही। कुछ देर मंच से संबोधित करने बाद सीएम पलसाना (सीकर) के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले मुख्यमंत्री का गोविंदगढ़ बस स्टैंड, सरगोठ में स्वागत किया गया।
विधायक सुभाष मील ने बताया कि पिछले दो वर्षों में क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं। इनमें राजकीय महाविद्यालय की स्थापना और उप जिला अस्पताल में ट्रोमा सेंटर की शुरुआत प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के अंतिम चरण में पलसाना में दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग और बाजौर गांव में नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के लोग उनका स्वागत करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम से संबंधित तस्वीरें …



