नीमकाथाना में निराश्रित सांड का बुजुर्ग महिला पर हमला:घर के बाहर बैठीं थीं, प्राथमिक उपचार के बाद भेजा घर, रात में मौत
नीमकाथाना में निराश्रित सांड का बुजुर्ग महिला पर हमला:घर के बाहर बैठीं थीं, प्राथमिक उपचार के बाद भेजा घर, रात में मौत

नीमकाथाना : नीमकाथाना में एक निराश्रित सांड के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वार्ड नंबर 12 सेड का मोहल्ला की रूड़ी देवी (90) अपने घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। सांड ने बुजुर्ग महिला को उठाकर पटक दिया।गंभीर हालत में परिजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। परिजनों के अनुसार अंदरूनी चोटों के कारण देर रात रूड़ी देवी की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। इस लापरवाही के कारण आए दिन लोग इनका शिकार बन रहे हैं। घटना से आक्रोशित वार्ड के लोगों ने आवारा पशुओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।