सुजानगढ़ में होटल पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:12 बोर गन और कारतूस बरामद, शहर में करवाई परेड
सुजानगढ़ में होटल पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:12 बोर गन और कारतूस बरामद, शहर में करवाई परेड

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के अशोक स्तंभ स्थित बीडीएस होटल में 10 अप्रैल को हुई फायरिंग की घटना के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी सालासर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी पर राजस्थान-हरियाणा में छह गंभीर मामले दर्ज है। पुलिस ने गुरुवार शाम को आरोपी की शहर में परेड करवाई।
सीआई बेगाराम मीणा ने बताया कि होटल मैनेजर निर्भय परिहार निवासी बोबासर ने फायरिंग की घटना को लेकर रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि 10 अप्रैल को दो व्यक्ति सुरेंद्रसिंह शेखावत और सोनूसिंह शेखावत उसके होटल में आकर ठहरे। वापस चैकआउट कर बाहर निकलने के दौरान राजेंद्रसिंह उर्फ राजू फौजी हाथ में हथियार लेकर उनके पीछे आया। उसकी तरफ बंदूक से गोली चलाई तो सीधी दीवार में जाकर लगी। दीवार में जगह-जगह गोलियों के निशान हो गए। उसके पीछे दो लड़के और भी थे। तीनों कार में एक साथ भाग गए।

घटना के बाद एएसपी दिनेशकुमार व डीएसपी दरजाराम बोस के सुपरविजन व सीआई के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश दी। सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल से सूचनाएं एकत्रित की गई। इस दौरान सूचना पर पर मेगा हाईवे बाइपास पर नाकाबंदी की गई।

पुलिस ने छापर से लाडनूं की तरफ जा रही कार का पीछा कर आरोपी राजेंद्र सिर्फ (40) उर्फ फौजी पुत्र बजरंग सिंह शेखावत निवासी खारिया कनीराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 12 बोर पंप एक्शन गन मय 19 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।