बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों ने ली शपथ
बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों ने ली शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गुरुवार को बाल अधिकारिता विभाग द्वारा ग्राम भड़ौंदा कलां के श्री नरसाराम पुरोहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं एल.बी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविन्द ओला के निर्देशन में किया गया। अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा के मौके पर अबूझ सावा होने के कारण बाल विवाह की संभावनाओं को देखते हुए यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम ने विद्यार्थियों को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल तस्करी, पोक्सो एक्ट तथा गुड टच-बैड टच के विषय में जानकारी दी। जिला समन्वयक महेश कुमार मांजू, केस वर्कर नरेंद्र सिंह भाटी और सुमन ने बच्चों और विद्यालय स्टाफ को किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या संबंधित अधिकारियों को देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बच्चों को बाल विवाह से जुड़े दुष्परिणामों और इसके सामाजिक-स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जागरूक किया। अंत में सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई और भविष्य में बाल विवाह की सूचना देने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान भड़ौंदा कलां के श्री नरसाराम पुरोहित रा. उ. मा. विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन, उपप्रधानाचार्य संगीता गर्वा, उपप्रधानाचार्य राजीव कुमार, व्याख्याता जयप्रकाश, सरोज धायल, व. अ. रतिराम, अरूण कुमार झुरिया, ललित कुमार पटसोया, सुभाष सिंह शेखावत, रामकिशन सैनी, अध्यापक किरण सैनी, सरोज शर्मा, तनुजा शा. शिक्षक मंजू कुमारी, क.अनु, अंकित कुमार, व. सहायक सुनिल कुमार, क.स. विनोद कुमार, स.क. श्याम सुंदर सैनी, मोहिनी देवी, व्याख्याता रवि वर्मा, पुष्पा एवं एल.बी. एस. सी. सै. स्कूल भड़ौदा कलां में संस्था प्रधान सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, व्याख्याता संदीप कुमार, हीरालाल कुमावत, रूद्धी शर्मा, कमलेश कुमार, बुगलाल सिंह, मुकेश कुमार सैनी, अध्यापिका लक्ष्मी, पुनम शर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।