जनसुनवाई में दिव्यांग जनो द्वारा अपने हितों को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
जनसुनवाई में दिव्यांग जनो द्वारा अपने हितों को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में राॅयल विकलांग विकास संस्थान प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी के नेतृत्व में दिव्यांग जनों ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। 1. आरटीई में दिव्यांग माता-पिता के बच्चों को पात्रता दी जाए जैसे विधवा बीपीएल के बच्चों को दी जाती है 2. खाद्य सुरक्षा व बीपीएल में दिव्यांगजनों को जोड़कर राहत प्रदान की जाए 3. सभी निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करवाई जाए ताकि अभिभावकों को किताबों का अतिरिक्त शुल्क न देना पड़े। 4. प्रत्येक निजी शिक्षण संस्थानों की किताबें व ड्रेस प्रत्येक दुकानों पर उपलब्ध होनी चाहिए जिससे अभिभावकों को खरीदने में आसानी हो 5. सभी निजी व सरकारी कार्यालय में दिव्यांगजनों के साथ शालिनता का व्यवहार किया जाए 6. जिला मुख्यालय पर दिव्यांगजन हेतु कान की जांच के लिए कान की मशीन उपलब्ध करवाई जाए जिससे दिव्यांगजनों को राहत प्रदान हो सके 7. सभी जिला मुख्यालय पर अलग से विशेष योग्यजन कार्यालय खोला जाए जिससे दिव्यांग जनों की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके 8. जिला मुख्यालय पर दिव्यांग जनों हेतु अलग से विद्यालय खोला जाए। इस अवसर पर मिडिया प्रभारी सफिक कुरेशी, जाहिर अब्बास, नबी अगवान, आदिल खान आदि दिव्यांग मौजूद थे।