केन्द्र सरकार व ईडी के खिलाफ चूरू जिला कांग्रेस का धरना एवं प्रदर्शन व पुतला दहन
केन्द्र सरकार व ईडी के खिलाफ चूरू जिला कांग्रेस का धरना एवं प्रदर्शन व पुतला दहन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चूरू जिला कांग्रेस कमेटी एवं चूरू शहर एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ की अध्यक्षता में चूरू जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर केन्द्र सरकार एवं ईडी के विरुद्ध धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया तथा इसके उपरांत केंद्र सरकार व ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अन्यायपूर्ण तथा मनमानी तरीके से ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई तथा कांग्रेस नेतृत्व के विधि विरुद्ध तथा बिना कानूनी प्रक्रिया को अपनाये चार्जशीट प्रस्तुत की गई है।
केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक द्वैवस्था के कारण अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर सभी राजनीतिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी व विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध मनमानी तरीके से कार्रवाई करते हुए विधि विरुद्ध जो चार्जशीट पेश की गई है जो केवल मात्र राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई केंद्र सरकार के इसारे पर की गई है जो की अनुचित एवं गैरकानूनी है उन्होंने कहां की कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस तरह की किसी भी कार्यवाही को स्वीकार नहीं करेंगे तथा सड़क से लेकर संसद तक इसका लोकतंत्र तरीके से विरोध करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धांधू, महिला आयोग की पुर्व अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती, संजय कस्वां प्रधान तारानगर, अशोक पुनियां, भानीराम मेघवाल, गोविंद महनसरियां, आदूराम न्यौल, ताराचंद सहारण, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, सीताराम खटीक, जमील चौहान, मुस्ताक खांन, जगदीश प्रसाद बेरासरियां, रियाजत खां, नारायण बालान, सुखाराम घिंटाला, विमल शर्मा, गणेशाराम ढाका, विद्याधर बेनिवाल, बजरंग सैन, प्रमेन्द्र सिहाग, हर्ष लाम्बा, विकास मील, रामेश्वर प्रसाद प्रजापति, राजेंद्र राजपुरोहित, सुरेश कल्ला, सोहनलाल मेघवाल, शमशेर खान, आरिफ पीथिसर, बजरंग बजाड़, धनश्याम अलवरिया, विजयपाल भुआल, सुनील मेघवाल, के डी पठान, जितू वाल्मीकि, अजीज दिलावरखानी, सम्मी उल्लाह, श्रवण बसेर, रामनगर सहारण, शोयल खां डीके, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।