डॉ. पूनियां की स्मृति में 18 अप्रैल को विशेष आयोजन:रींगस उप जिला अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा समेत कई कार्यक्रम होंगे
डॉ. पूनियां की स्मृति में 18 अप्रैल को विशेष आयोजन:रींगस उप जिला अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा समेत कई कार्यक्रम होंगे

रींगस : रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल में स्वर्गीय डॉ. सतीश पूनियां की पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को अस्पताल में इन कार्यक्रमों के पोस्टर का विमोचन हुआ। चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखदेव सिंह महला ने बताया कि डॉ. सतीश पूनियां इसी अस्पताल में सेवारत थे। एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था। उनकी याद में उनके पिता प्रभुदयान पूनियां ने अस्पताल परिसर में डॉ. सतीश पूनियां स्मृति भवन का निर्माण करवाया है।
18 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रभुदयाल पूनियां के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा सहित विभिन्न गतिविधियां होंगी। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में डॉ. रमेश यादव, डॉ. विकास अग्रवाल, सुनील गढ़वाल, डॉ. इंद्रराम रणवा, मनीष मीणा, ताराचंद, गिरधारी सिंह निठारवाल, ज्ञानचंद महरिया, डॉ. भगवान सिंह जाखड़, ताराचंद हरितवाल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।