अनुजा निगम ऋण धारकों को ऋण चुकाने में राहत हेतु एक मुश्त समाधान योजना
अनुजा निगम ऋण धारकों को ऋण चुकाने में राहत हेतु एक मुश्त समाधान योजना
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : अनुजा निगम के ऋण धारकों को ऋण चुकाने में राहत हेतु एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) 2025-26 का शुभारम्भ किया गया है। अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि योजना की निर्धारित अवधि 01 मई, 2025 से 30 सितंबर, 2025 में 31 मार्च, 2024 को अतिदेय मूलधन जमा कराने वाले ऋणी का अतिदेय ब्याज एवं शास्ति माफ की जाएगी। इसी क्रम में योजना की निर्धारित अवधि 01 अक्टूबर, 2025 से 31 दिसंबर, 2025 में 31 मार्च, 2024 को अतिदेय मूलधन एवं अतिदेय ब्याज जमा कराने वाले ऋणी की शास्ति माफ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि योजना में केवल बकाया साधारण ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की छूट दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए निगम के ऋण धारक कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन अविलम्ब प्रस्तुत कराएं। योजना व पात्रता की अधिक जानकारी हेतु कार्यालय दिवस में कार्यालय में व्यक्तिशः व दूरभाष माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं।