[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

करमाड़ी में पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान:मानसिक रूप से परेशान था, 13 अप्रैल को निकला था घर से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

करमाड़ी में पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान:मानसिक रूप से परेशान था, 13 अप्रैल को निकला था घर से

करमाड़ी में पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान:मानसिक रूप से परेशान था, 13 अप्रैल को निकला था घर से

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के करमाड़ी में पहाड़ी पर मिले एक अज्ञात शव की बुधवार को पहचान हो गई है। मृतक की पहचान चनाना निवासी अमरसिंह (50) पुत्र बनवारीलाल के रूप में हुई है। मृतक के भाई विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि अमरसिंह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था। वह 13 अप्रैल की रात को अचानक घर से निकल गया। सुबह जब वह घर पर नहीं मिला तो परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की।

पुलिस ने लावारिस शव मिलने पर आसपास के थानों में सूचना दी थी। बुधवार को मृतक के परिजनों ने खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचकर शव की पहचान की। एएसआई प्रहलाद सिंह के अनुसार, प्रथम दृष्टया पहाड़ी क्षेत्र में गर्मी से मौत होने की संभावना है। अमरसिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और अविवाहित था। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles